आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रभारी जिलाधिकारी विनीत तोमर से मिला एवम एक ज्ञापन शहर में बढ़ते नशे के कारोबार एवम प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के धड़ल्ले से बिकने पर चिंता व्यक्त करते हुए इस त्वरित कार्यवाही की मांग की।
पार्टी जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा एक तरफ शहर में नशे का कारोबार बड़ी मात्रा में फल फूल रहा है। क्षेत्र के युवा एवम युवतियां नशे की गिरफ्त में आ रहे है, शहर में बिना लाइसेंस के कई मेडिकल स्टोर संचलित हो रहे है। जहाँ प्रतिबंधित दवाएं, इंजेक्शन एवं अन्य मादक प्रदार्थ आसानी से उपलब्ध हो रहे है। जिससे मेडिकल स्टोर संचालको की चांदी हो रही है, वही जिला प्रशासन मूक दर्शक बन बैठा हुआ है।
जिला सचिव अनिल सती ने कहा चाइनीज मांझा पूरे देश मे प्रतिबंधित होने के बावजूद दुकानों में आसानी से उपलब्ध हो रहा है, जिससे राह चलते लोग हादसे का शिकार हो रहे है । हाल में ही ज्वालापुर निवासी परवेश के चाइनीज मांजे के गिरफ्त में आने से गर्दन की नसें कट गई। हर वर्ष हजारों बेजुबान पक्षी जानवर मांझे की चपेट में आने से अपनी जान गवा बैठते है। आम आदमी पार्टी जिला प्रशासन से मांग करती है कि उपरोक्त दोनों विषयो को संज्ञान में लेकर कठोर एवम तवरित कार्यवाही करे जिससे अनावश्यक जानमाल का खतरा होने से बच सके। ज्ञापन देने वालो में हेमा भण्डारी , अनिल सती, अम्बरीष गिरी, अर्जुन सिंह, अनिल कुमार, , शाह अब्बास, एवं शिवानी मावी उपस्तिथ रहे।